प्रदीप सिंह और प्रतिभा वर्मा ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग-यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2019 के परिणामों की घोषणा कर दी है। विभिन्न सिविल सेवाओं में कुल 8 सौ 29 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। प्रदीप सिंह प्रथम स्थान पर रहे जबकि महिलाओं में प्रतिभा वर्मा पहले स्थान पर रहीं। आयोग ने शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों का और अधिक ब्यौरा साझा नहीं किया । परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यूपीएससी के अनुसार, कुल 829 प्रतिभागियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य लोक सेवाओं के लिए अनुशंसा की गई है।
सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होता हैं । इसमें चयनित उम्मीदवार प्रतिष्ठित लोक सेवा में योगदान करते हैं ।
---
Leave A Comment