देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6.61 लाख से अधिक परीक्षण किए गए
-कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.3 प्रतिशत हुई
नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के छह लाख 61 हजार आठ सौ 92 परीक्षण किए गए हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है। देश में महामारी के प्रकोप के बाद किसी एक दिन में किये गए परीक्षणों की यह सबसे अधिक संख्या है। अब तक देशभर में कोविड-19 के दो करोड़ आठ लाख 64 हजार परीक्षण किए जा चुके हैं।
रोजाना एक सौ से कम परीक्षण से शुरुआत करने के बाद आज दैनिक परीक्षणों की संख्या में कई गुना बढोतरी हुई है, जो चिकित्सा अनुसंधान संस्थाओं, मेडिकल कॉलेजों, परीक्षण प्रयोगशालाओं, मंत्रालयों और डाक सेवा कर्मियों की संयुक्त टीमों के मिलेजुले प्रयासों से संभव हो पाया है। सरकार ने बहुत कम समय में कोविड-19 महामारी की कारगर रोकथाम के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा खड़ा कर लिया है।
इस साल जनवरी में देश में कोविड-19 का परीक्षण करने के लिए सिर्फ एक प्रयोगशाला थी। आज एक हजार तीन सौ 56 प्रयोगशालाएं कोविड रोगियों के नमूनों के परीक्षण का कार्य कर रही हैं। इनमें से 917 सरकारी और 439 निजी प्रयोगशालाएं हैं।
कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.3 प्रतिशत हुई
देश में अब तक कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कुल 12 लाख 30 हजार 509 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। यह संख्या इस समय इलाज करा रहे 5 लाख 86 हजार 298 रोगियों की संख्या के दोगुने से भी अधिक है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 44 हजार 306 रोगी कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। इस तरह देश में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66 .30 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 2.09 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले एक दिन में कुल 52 हजार 50 नये मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख 55 हजार 7 सौ 45 हो गई है। पिछले चौबीस घंटों में महामारी से 803 मौत भी हुई हैं, जिससे देशभर में अब तक मृतकों की संख्या 38 हजार नौ सौ 38 हो गई है।
----
Leave A Comment