शिवराज सिंह कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों ने उन्हें घर पर खुद को अलग रखने और सात दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की सलाह दी है।
शिवराज सिंह चौहान की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। 25 जुलाई को शिवराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद वह भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और कोरोना वॉरियर को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा- मैं आज पूर्ण स्वस्थ होकर घर वापस लौटा। मैं डॉक्टर्स, नर्सेज़ सहित पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मेरा सदैव ध्यान रखा। कोरोना वॉरियर नि:स्वार्थ भाव से अस्पताल के प्रत्येक मरीज़ की देखभाल कर रहे हैं। आप भगवान का रूप हैं। आपका यह ऋण मैं कभी नहीं चुका सकता हूं।

Leave A Comment