स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में 9वीं,10वीं,11वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ऑन लाइन निबंध प्रतियोगिता
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह के सिलसिले में शिक्षा मंत्रालय माय-गॉव पोर्टल के सहयोग से देशभर में नौवीं और दसवीं तथा ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ऑन लाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद - एनसीईआरटी इस प्रतियोगिता के लिए नोडल एजेंसी होगी। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर भारत- स्वतंत्र भारत विषय के तहत विभिन्न शीर्षकों से निबंध लिखने होंगे।
निबंधों का चयन दो स्तरों पर किया जाएगा। पहले स्तर पर राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश इन्हें अंतिम रूप देंगे। एनसीईआरटी के विशेषज्ञों की एक टीम प्रत्येक राज्य से दस निबंधों का चयन करेगी जिन्हें अंतिम चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा।
प्रतियोगिता के अगले चरण में नौवीं और दसवीं तथा ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षाओं की अलग-अलग श्रेणियों के लिए 30 निबंधों का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार राशि के बारे में घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। विद्यार्थी अपनी प्रविष्टियां https://innovate.mygov.in/essayपोर्टल पर 14 अगस्त तक भेज सकते हैं।
Leave A Comment