प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर लोगों से अधिक से अधिक हाथ से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करने को कहा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय हथकर्घा दिवस के अवसर पर देश के हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने देश के प्राचीन शिल्प को जीवित रखने में महत्वपूर्ण योगदान किया। अपने ट्वीट में उन्होंने देशवासियों से कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वे अधिक से अधिक हाथ से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करें।
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भी हाथ से बनी वस्तुओं के अधिक से अधिक इस्तेमाल की अपील की। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले आज ही के दिन राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की शुरूआत हुई थी। कपड़ा मंत्री ने कहा कि यह दिन स्वदेशी आंदोलन को भी एक श्रद्धांजलि है, क्योंकि आज ही के दिन 1905 में इसकी शुरूआत हुई थी।
---
Leave A Comment