तालाब में डूबने से दो किशोरियों की मौत
बदायूं . बदायूं की सदर तहसील के थाना कादरचौक क्षेत्र के एक गांव में शनिवार दोपहर तालाब गईं दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों एवं गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरियों के शव तालाब से निकाले गए । उप जिलाधिकारी (सदर) सुखलाल वर्मा ने बताया कि घटना मुस्कारा गांव में हुई।
उन्होंने बताया कि सूखे तालाब में बरसात का पानी भर गया था और गांव के जय सिंह तथा ज्ञान सिंह की 13 तथा 11 वर्षीय बेटियां भैंस को नहलाने के लिए तालाब ले गई थीं और इसी दौरान दोनों पानी में डूब गईं । उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शव तालाब से निकाल लिए गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर तहसील और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment