कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश, सूखे की आशंका टली
बेंगलुरु । कर्नाटक के कई हिस्सों में पिछले दो दिन से भारी बरिश हो रही है, जिससे किसानों में अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी है। पिछले दो महीने में कम बारिश होने के कारण राज्य में सूखा पड़ने जैसे हालात बन रहे थे। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून के राज्य में सक्रिय रहने के कारण भारी बरिश हुई। तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक क्षेत्र के अधिकतर स्थानों तथा उत्तर के कई इलाकों में बारिश हुई। दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, चिक्कमगलुरु, उडुपी और कोडागु जिलों के कई हिस्सों में बहुत भारी वर्षा हुई। रविवार को दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी रही।
अधिकारियों ने बताया कि मॉनसून तट पर फिर से सघन हो गया है। दो जिलों में कई पेड़ उखड़ने से मकान तथा बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। । मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही सोमवार तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। बेंगलुरु, मैसूरु, शिवमोगा, बेलगावी, हावेरी, हासन, धारवाड़, दावणगेरे, चामराजनगर, गडग, रायचूर, मैसूरु, बागलकोट, तुमकुरु, चित्रदुर्ग, मांड्या, चिक्कबल्लापुर और विजयपुर में अच्छी बारिश हुई है।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment