जूनागढ़ में बाढ़ का पानी उतरा, 3,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया
अहमदाबाद ।मूसलाधार बारिश से जूझ रहे जूनागढ़ जिले से रविवार को बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब पूरा ध्यान जीवन को पटरियों पर वापस लाने पर है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के करीब 3,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 24 जुलाई को राज्य में ‘‘भारी से अति भारी बारिश की आशंका है।'' मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश की आशंका है और देवभूमि द्वारका, राजकोट, भावनगर और वलसाड जिलों में अगले 24 घंटों में अत्यंत मूसलाधार वर्षा हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि जूनागढ़ शहर में रविवार सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटों में 241 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है, कारें क्षतिग्रस्त होकर एक-दूसरे पर चढ़ गई हैं और अचानक आयी बाढ़ के कारण मवेशियों के शव/कंकाल बहकर सामने आ रहे हैं।

.jpg)





.jpg)

.jpg)
Leave A Comment