युवक ने पिता के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या की...!
मेरठ (उप्र) .मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला में सोमवार को एक युवक की उसी के छोटे भाई और पिता ने कथित तौर पर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि आज सुबह मवाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव सठला में फिरोज (26) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। उन्होंने प्रारंभिक छानबीन के आधार पर बताया कि फिरोज ने कुछ साल पहले अलीना नाम की युवती से अदालत में विवाह किया था, जिसका उसके घरवाले विरोध करते थे। उन्होंने बताया कि अलीना के नाम गांव में कुछ जमीन थी, जिसको बेचने का दबाव फिरोज के पिता आरोपी मुस्लिम और छोटा भाई आरोपी जैद डालते थे। आज दोपहर इसी विवाद के चलते फिरोज की आरोपी उसके छोटे भाई व आरोपी पिता द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई। मवाना पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के आरोपी हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment