ब्रेकिंग न्यूज़

  एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोझीकोड में रनवे से फिसला, दो हिस्सों में टूटा, 16 लोगों की मौत, अनेक घायल

नई दिल्ली। दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार शाम केरल के कोझीकोड हवाईअड्डे पर उतरने के बाद  दो हिस्सों  में टूट गया। इसमें 190 यात्री सवार थे।  
 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया- कोझीकोड में हुए हवाई हादसे में बहुत पीडि़त और व्यथित हंू।  दुबई से कोझीकोड की एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट  बारिश की स्थिति में रनवे पर स्किड कर गई। 2 टुकड़ों में टूटने से पहले एक ढ़लान में 35 फीट नीचे पहुंच गई। इस हादसे में 16 लोगों की जानें गई हैं।  उन्होंने रात 12.01 बजे एक अन्य ट्वीट में बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।  
 
 
 इससे पहले  घटना की खबर लगते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को मौके पर जाने के निर्देश दिये हैं। शाह ने ट्वीट किया,  केरल के कोझीकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुर्घटना के बारे में जानकर व्यथित हूं। एनडीआरएफ को यथाशीघ्र मौके पर पहुंचकर राहत अभियान में सहायता का निर्देश दिया है। 
 विमान शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर हवाईअड्डे पर उतरा। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि विमान संभवत: रनवे से आगे निकल गया। 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा- केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने से बेहद दुखी हूँ। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। 
प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया-कोझीकोड में हुए विमान हादसे से बहुत आहत हूँ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। केरल के सीएम  से बात की। अधिकारी घटनास्थल पर हैं और सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रहे हैं । 
  विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने ट्वीट किया- शायद कालीकट में बहुत भारी बारिश होने के कारण पायलट पहले लैंडिंग नहीं कर पाया। दूसरे प्रयास में हार्ड लैंडिंग हुई। जिसके बाद फ्लाइट रनवे से बाहर स्किड कर गई। यह बहुत दुखद दुर्घटना है । 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा-केरल के कोझिकोड में  विमान हादसे की खबर से हैरान हूँ, यह बहुत दु:खद है।
 ईश्वर दिवंगत विमान पायलट के परिवारजनों को हिम्मत दें। मैं घायलों के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
----
 
   

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english