घर में घुसकर किसान की पीटकर हत्या
उज्जैन। उज्जैन के चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम आकासौदा में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने किसान के जागने पर उसकी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसकी पत्नी को भी मामूली चोट आई है। घटना की पुष्टि एएसपी रूपेश द्विवेदी ने की है।
एएसपी द्विवेदी ने बताया कि आरोपी किसान के घर से एक लाख रुपए नकद और बाइक लेकर भागे हैं। एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि आकासौदा निवासी किसान टीकम सिंह राजपूत की अज्ञात बदमाशों ने हत्या की है। 35 साल का किसान प्रीतम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत पर बने मकान में रह रहा था। पुलिस को परिजनों ने बताया कि रात में चार बदमाश घर में लूट की नीयत से घुसे। टीकम जागा तो उसके साथ मारपीट की। एक लाख रुपए और बाइक ले गए। मौके पर पहुंचे एसपी मनोज सिंह, एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।
Leave A Comment