तीन मासूम बेटियों के साथ पिता कुएं में कूदा, बेटियों का शव मिला, पिता की तलाश
भिंड। जिले के दबोह थाना इलाके के अंधियारी गांव में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी। घटना का पता शनिवार सुबह उस वक्त लगा, जब ग्रामीण कुएं पर पानी लेने पहुंचे। लोगों ने कुंए में लाशें तैरते देखीं तो पुलिस को सूचना दी। तीनों बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पिता की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवक मुंबई में पानी पुरी का बेचता था। करीब ढाई महीने पहले लॉकडाउन के दौरान वापस गांव आया था। पुलिस के अनुसार राजेश रजक अपनी तीन बेटियों अनुष्का (10), चाइना (8) और संध्या के साथ कुंए में कूद गया। उसकीतीन बेटियां और एक बेटा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बच्चियों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी पिता राजेश की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
Leave A Comment