हादसे में तीन मजदूरों की मौत
नकोदर। पंजाब के गांव फतेहपुर में शुक्रवार को मजदूरों से भरी पिकअप-207 बिजली के खंभे से टकराकर मकान की दीवार तोडऩे के बाद पलट गई। हादसे में सभी 10 मजदूर गाड़ी से नीचे गिरे और दीवार उन पर आ गिरी। इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। ड्राइवर व सातों घायल मजदूर जौहल अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस चौकी उग्गी के इंचार्ज एसआइ लवलीन कुमार ने बताया कि फतेहपुर के गुरुद्वारा तीर साहिब में काम चल रहा है। इसके लिए दलजीत सिंह मजदूरों को गाड़ी में बिठाकर ला रहा था। गुरुद्वारा साहिब के पास हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दुखी साहनी, शिव शंकर व अरुण भंडारी के रूप में हुई है।
Leave A Comment