कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 21 अस्पताल कोविड-19 अस्पतालों में बदले गए
नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि देशभर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 21 अस्पताल कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में बदल दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों में दो हजार चार सौ से ज्यादा आइसोलेशन बैड और दो सौ पचास आई सी यू बैड हैं। इन अस्पतालों में दो सौ वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं।
श्री गंगवार ने यह जानकारी हरियाणा के फरीदाबाद में ई एस आई सी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करते हुए दी। उन्होंने प्लाज़्मा बैंक का उद्घाटन नई दिल्ली के हरियाणा भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।
श्री गंगवार ने कहा कि इसके अलावा ई एस आई सी के चार अस्पतालों में तकरीबन एक हजार तीन सौ क्वारंटीन सुविधा भी उपलब्ध है। यह अस्पताल राजस्थान के अलवर, बिहार के बिहटा, कर्नाटक के गुलबर्गा और छत्तीसगढ़ के कोरबा में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज में प्लाज़्मा बैंक महत्वपूर्ण है।
Leave A Comment