केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। श्री चौधरी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि उन्हें बुखार है और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हो रही है इसलिए वे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हो गए हैं। उन्होंने बताया? कि कल रात उनकी जांच की गई थी, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
श्री चौधरी ने कहा कि जो कोई भी पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके संपर्क में आया हैं उन्हें अपने परिवार के सदस्यों से दूर रहना चाहिए और कोरोना जांच करानी चाहिए।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा-मैं देश के समस्त स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, जो आज इस वैश्विक महामारी में हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान पर दांव लगा रहे हैं। धरती पर ईश्वर के रूप में बैठे ये स्वास्थ्यकर्मी यकीनन हमें नया जीवन दे रहे हैं। आप सभी को मेरा प्रणाम!
Leave A Comment