स्टंट करने के दौरान दो युवकों की मौत, दो घायल
नोएडा। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर शनिवार को बाइक चलाते समय स्टंट करने के दौरान दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन-तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर स्टंट कर रहे दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई और उनके दो दोस्त घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बाइक सवार चारों युवक स्टंट कर रहे थे। बाइक की तेज गति होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और एक बाइक पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में दिलशाद और दानिश की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना में जुबैर और अंशु घायल हो गए। दोनों का इलाज चल रहा है।
Leave A Comment