सड़क हादसे में पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के मौरिस नगर इलाके में रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। होंडा सिटी कार ने दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन में टक्कर मार दी, जिससे हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। हादसे में घायल होंडा सिटी चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली के मौरिस नगर इलाके में रविवार रात को एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में दिल्ली पुलिस के प्रखर गाड़ी में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं होडा सिटी के चालक की भी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हेड कांस्टेबल का नाम वजीर सिंह है, जो देर रात ड्यूटी पर थे। इस दौरान होडा सिटी कार ने उनकी पीसीआर (स्कोर्पियो) गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे पीसीआर पलट गई।
Leave A Comment