केंद्र सरकार के 100 दिन, मंत्री करेंगे पत्रवार्ता
गहलोत रायपुर में बताएंगे मोदी की उपलब्धियां
नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे हो चुके हैं। सरकार ने इस अवधि में कौन-कौन से बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए, इससे जनता को अवगत करवाने की जिम्मेदारी 17 मंत्रियों को सौंपी गई है। ये कैबिनेट मिनिस्टर 9 और 10 सितंबर को देश के विभिन्न भागों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार 2.0 की अब तक की उपलब्धियां गिनाएंगे। योजना के तहत जम्मू, शिमला, चंडीगढ़, मुंबई, रांची समेत कई जगहों पर प्रेस वार्ता की जाएगी।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुंबई में जबकि महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। बाकी के 15 केंद्रीय मंत्रियों में निर्मला सीतारमण चेन्नै, रामविलास पासवान पटना, रविशंकर प्रसाद अहमदाबाद, हरसिमरत कौर चंडीगढ़, थावरचंद गहलोत रायपुर, अर्जुन मुंडा रांची, मुख्तार अब्बास नकवी प्रयागराज, प्रह्लाद जोशी गोवा, गजेंद्र सिंह शेखावत जयपुर, रमेश पोखिरालय निशंक देहरादून, जीतेंद्र सिंह जम्मू, आरके सिंह हैदराबाद, मनसुख लाल मंडवीया भुवनेश्वर, अनुराग ठाकुर शिमला और नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में मीडिया को संबोधित करेंगे।
किन मुद्दों का होगा जिक्र
ये सभी नेता आर्टिकल 370 हटाने और अमेरिकी अपाचे हेलिकॉप्टर की खरीद जैसे राष्ट्रवादी और सुरक्षा संबंधी फैसलों से लेकर किसानों और दुकानदारों के लिए पेंशन की व्यवस्था तक की जनकल्याणकारी योजनाओं तक का जिक्र करेंगे।। दो दिनों के कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसी कुप्रथा से मुक्ति दिलाने वाले कानून का बढ़-चढ़कर जिक्र होगा। साथ ही, आतंकवाद से कड़ाई से निपटने के लिए यूएपीए में किए गए संशोधन के फायदों को भी समझाया जाएगा।
Leave A Comment