नीति आयोग ने चार फेलो को नियुक्त किया
नयी दिल्ली. नीति आयोग ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा-खासा अनुभव रखने वाले चार ‘फेलो' को नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां एक साल के लिये की गयी हैं। बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार नीति आयोग के चार नये सदस्य...अनूप सिंह, ओपी अग्रवाल, अजय चौधरी और वी लक्ष्मीकुमारन... महत्वपूर्ण सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी मुद्दों की समझ और विशेषज्ञता रखते हैं। इसके साथ उनके पास अच्छा-खासा कार्य अनुभव भी है। सिंह पंद्रहवें वित्त आयोग के सदस्य हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के साथ एशिया प्रशांत विभाग के निदेशक के रूप में भी काम किया है। बयान के अनुसार, अग्रवाल 1979 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनके पास शहरी परिवहन के क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव और विशेषज्ञता है। चौधरी एचसीएल के सह-संस्थापकों में से एक हैं। उन्होंने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं लक्ष्मी कुमारन एक कानूनी विशेषज्ञ हैं और उनके पास कानून के क्षेत्र में 35 साल का अनुभव है।








.jpg)

Leave A Comment