नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच आरक्षित विशेष रेलगाड़ी
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे, त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त भीड़भाड़ से बचने के लिए नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच आरक्षित विशेष रेलगाड़ी चलाएगा। नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पेशल रेलगाड़ी 25 नवम्बर को रात 11 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी। वापसी में यह गाडी श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली के लिए 27 नवम्बर को शाम छह बजकर 50 मिनट पर चलेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।








.jpg)

Leave A Comment