शीतकालीन अवकाश के तहत तीन महीने नहीं खुलेंगे स्कूल
श्रीनगर. कश्मीर में सर्दी बढ़ने के बीच श्रीनगर में अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि घाटी में शीतकालीन अवकाश के तहत लगभग तीन महीने तक स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए स्कूल 28 नवंबर से बंद हो जाएंगे जबकि कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए छुट्टियों 11 दिसंबर से आरंभ होंगी। सभी छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 29 फरवरी, 2024 को समाप्त होगा। कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आदेश में बताया गया है कि कश्मीर मंडल के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल लगभग तीन महीने तक शीतकालीन अवकाश रखेंगे। हालांकि, शिक्षकों को आगामी परीक्षाओं की तैयार करने के लिए स्कूल लौटना होगा।
इसमें कहा गया,''सभी शिक्षक अवकाश के दौरान छात्रों के किसी भी मार्गदर्शन के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे।''








.jpg)

Leave A Comment