बेसमेंट की खुदाई के दौरान हुआ हादसा, मिट्टी में दबने से तीन मजदूरों की मौत
मेरठ। मेरठ जिले के भावनपुर क्षेत्र में रविवार को एक मकान के बेसमेन्ट की खुदाई के दौरान मिट्टी ढह जाने से उसमें दब कर तीन मजदूरों की दौरान मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन मकान में बेसमेंट की खुदाई के दौरान एकाएक भारी मात्रा में मिट्टी ढह जाने से उसमें काम कर रहे तीन मजदूर उसके नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि तीनों मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि खुदाई करने वाली निजी कंपनी के ठेकेदारों और मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मरने वाले मजदूरों में रामचंद्र, गुरु प्रसाद और रामप्रवेश शामिल हैं और उनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी।m








.jpg)

Leave A Comment