आप विधायक सोमनाथ भारती का फोन चुराने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती का फोन चुराने की कोशिश करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) चंदन चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ने पुलिस को घटना की जानकारी देने के लिए फोन किया था। उन्होंने कहा, “हमें विधायक सोमनाथ भारती का फोन आया। उन्होंने हमें बताया कि वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए मालवीय नगर के जी-ब्लॉक में झूलेलाल मंदिर गए थे।” डीसीपी ने बताया, “ विधायक ने कहा कि जब वह प्रसाद ले रहे थे तो एक व्यक्ति ने उनकी जेब से उनका फोन चुरा लिया और भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।” पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ब्लेड से हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।








.jpg)

Leave A Comment