ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट के नेता लालदुहोमा ने मिजोरम में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया
नई दिल्ली। जोरम पीपुल्स मूयूमेंट- जेड पी एम के नेता लालदुहोमा ने मिजोरम में नई सरकार के गठन का दावा किया है। श्री लालदुहोमा ने आज सुबह राजभवन में राज्यपाल डॉ हरिबाबू भाई कमभामपटी से मुलाकात की। मनोनीत मुख्यमंत्री लालदुहोमा के साथ जेड पी एम के कार्यकारी अध्यक्ष और निर्वाचित विधायक के सपदांगा तथा एक अन्य निर्वाचित विधायक वनलालहलाना राज्यपाल के साथ बैठक में उपस्थित रहे।
जेड पी एम विधायक दल की बैठक कल रात आईजोल में हुई जिसमें पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने भाग लिया। इस बैठक में लालदुहुमा को सर्वसम्मति से जेड पी एम विधायक दल का नेता चुना गया जबकि के सपदांगा को उप-नेता निर्वाचित किया गया। नये मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। यह समारोह शुक्रवार को आईजोल के राजभवन में आयोजित किया जा सकता है। जेड पी एम ने हाल ही के विधानसभा चुनाव में 40 सदस्यों के सदन में 27 सीट पर विजय प्राप्त कर बड़ी जीत हासिल की है। मिजोरम में सात नवंबर को एक चरण में नई विधानसभा चुनने के लिए मतदान कराया गया था।








.jpg)

Leave A Comment