वन नेशन वन राशन कार्ड सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड - ओएनओआरसी सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि शुरुआत से लेकर अब तक ओएनओआरसी योजना के तहत लगभग 124 करोड़ पोर्टेबिलिटी लेनदेन दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में शत प्रतिशत राशन कार्ड डिजिटल हो गये हैं। 99 प्रतिशत से अधिक राशन कार्डों को भी आधार से लिंक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर जाने और इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करके राशन प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।








.jpg)

Leave A Comment