बाला चतुर्दशी पर्व: पशुपतिनाथ मंदिर के आसपास एक सप्ताह के लिए मांस, शराब पर प्रतिबंध
काठमांडू। नेपाल में हिंदू त्योहार बाला चतुर्दशी के मद्देनजर गुरुवार से एक सप्ताह के लिए काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र के आसपास मांस, शराब और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री तथा खान-पान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। काठमांडू के पूर्वी बाहरी इलाके में पवित्र बागमती नदी के तट पर स्थित, पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल में सबसे प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर है। यह मंदिर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और दुनिया भर से सैकड़ों तथा हजारों हिंदू तीर्थयात्री यहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं। काठमांडू में जिला प्रशासन कार्यालय (डीएओ) ने कहा कि निषेधाज्ञा सात दिसंबर से 13 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। बाला चतुर्दशी, जिसे शतविजारोपण त्योहार भी कहा जाता है, सात से 13 दिसंबर के बीच मनाया जाएगा। चंद्र पंचाग के अनुसार बाला चतुर्दशी इस बार शनिवार को है। यह त्योहार उन हिंदुओं द्वारा मनाया जाता है जिनके परिवार के किसी सदस्य की पूरे वर्ष में मृत्यु हुई हो। त्योहार के दौरान, लोग अपने मृत परिजन की याद में पशुपतिनाथ मंदिर के पास श्लेशमंतक वन में फलों के साथ सात प्रकार के अनाज छिड़कते हैं।








.jpg)

Leave A Comment