देशभर में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा
नई दिल्ली। सरकार ने कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के सम्मान में आज देशभर में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। कुवैत के अमीर का कल निधन हो गया था। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सरकार और भारत की जनता अमीर के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करती है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सरकार और भारत की जनता की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में कुवैत जायेंगे। वे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से कुवैत के नए अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को व्यक्तिगत संवेदना पत्र देंगे।








.jpg)

Leave A Comment