सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत
राउरकेला (ओडिशा),। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना तेलेंदिही गांव के समीप अपराह्न उस समय हुई, जब सात यात्री पिकनिक से लौट रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को सुंदरगढ़ कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों और घायलों की पहचान होनी अभी बाकी है।








.jpg)

Leave A Comment