साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से उड़ाए करीब एक लाख रुपये
सोनीपत (हरियाणा),। सोनीपत जिले के गोहाना के रिंढाना गांव में एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठग ने एक लाख रुपये निकाल लिये। थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि रिंढाणा गांव के रवींद्र को सात दिसंबर को किसी अनजान व्यक्ति ने अध्यापक होने का दावा करते हुए फोन किया और कहा कि उनकी बेटी के नाम पर 15 हजार रुपये आए हैं, ऐसे में इस राशि को उसके (रवींद्र के) खाते में डालने के लिए खातानंबर, आधारकार्ड, पैनकार्ड एवं अन्य कागजात की जरूरत है। पुलिस के अनुसार ठग ने रवींद्र को ये सारे कागजात व्हाट्सअप करने को कहा जिसके बाद रवींद्र ने उसे ये सारे दस्तावेज व्हाट्सअप पर भेज दिये। उसके कुछ समय बाद रवींद्र के खाते से 99638 रुपये निकल गए और उन्हें अहसास हुआ कि वह ठगी के शिकार हो गये हैं। रवींद्र के बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि रवींद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment