पटवारी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार..!
जयपुर । राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को अजमेर जिले में एक पटवारी को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी ने यह जानकारी दी। एसीबी द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार पटवार हल्का सनोद प्रथम (तहसील नसीराबाद) के आरोपी पटवारी रवि कुमार लाखीवाल को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके हिस्से की कृषि भूमि से संबंधित जानकारी के एवज में पटवारी आरोपी रविकुमार ने उससे 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की और रकम नहीं देने पर उसे परेशान किया जा रहा था। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार को जाल बिछाकर कार्रवाई की और आरोपी पटवारी को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मामले की जांच की जा रही है।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment