केन्द्र ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 9वें दौर की शुरुआत की
नई दिल्ली। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 9वें दौर की शुरुआत की। इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि इस बार कुल 26 कोयला खदानों की पेशकश की जाएगी। श्री जोशी ने कहा कि देश में बिजली की कुल खपत 2030 तक दोगुनी होने वाली है। उन्होंने ऊर्जा सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत कार्बन उत्सर्जन कम करने में बहुत अच्छा काम कर रहा है।
श्री जोशी ने कहा कि देश विकास की ओर अग्रसर है और विश्व की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में लगा है। उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और दो से तीन साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। नीलामी से कोयला क्षेत्र में अधिक निजी खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ेगी, प्रतिस्पर्धा, दक्षता और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और सतत विकास में योगदान मिलेगा।
कोयला मंत्री ने कोयला और लिग्नाइट खदानों को स्टार रेटिंग पुरस्कार भी दिए। पुरस्कारों के मानदंड में सात व्यापक मॉड्यूल शामिल थे जैसे खनन संचालन, पर्यावरणीय कारक, प्रौद्योगिकियों को अपनाना-सर्वोत्तम खनन प्रथाएं, और सुरक्षा और संरक्षा।








.jpg)

Leave A Comment