भारत-मालदीव के बीच सीधी जलपोत सेवा अगले महीने से शुरू होगी
नई दिल्ली। भारत और मालदीव के बीच एक सीधी जलपोत सेवा अगले महीने शुरू होगी। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान इस सेवा पर सहमति हुई थी। यह सेवा केरल के कोच्ची और तमिलनाडु के तूतुकुड़ी को मालदीव की राजधानी माले से जोड़ेगी।
दोनों देशों के बीच यात्रियों और माल परिवहन की कम खर्चीली इस सेवा के लिए पिछले वर्ष एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। जलपोत दोनों तरफ की यात्रा दस दिन में पूरा करेंगे। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा इस सेवा का संचालन किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस सेवा से द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को गति मिलेगी। इन जलपोतों में फल और सब्जियां, अंडे, खाद्यान्न जैसे सामान के अलावा इलेक्ट्रिकल मशीनरी और उपकरण, दवाइयां, निर्माण सामग्री, रेत, कपड़े और वस्त्र जैसी वस्तुओं को भी ले जाया जाएगा।
Leave A Comment