असम सरकार ने शिक्षकों को कोविड जांच कराने कहा, 1 सितंबर से शुरू हो सकते हैं शिक्षा संस्थान
गुवाहाटी। असम में सरकार ने सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों से कहा है कि वे इस महीने के अंत तक अपना कोविड परीक्षण करवा लें।
शिक्षकों से यह भी कहा गया है कि वे पहली सितंबर से अपनी शिक्षा संस्थाओं में डयूटी के लिए पहुंचे। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार केन्द्र सरकार की अनुमति के बाद अगले महीने की पहली तारीख से सभी शिक्षण संस्थान खोल देगी। यदि केन्द्र सरकार की अनुमति नहीं मिली, तो इन शिक्षण संस्थानों से ही शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं लेनी होंगी।
Leave A Comment