चंदा एकत्र करके सौ साल पुराने बरगद के पेड़ को दोबारा लगाया गया
पणजी। उत्तर गोवा के अरमबोल बीच में प्रकृति प्रेमियों और स्थानीय संगठनों ने चंदा एकत्र करके सौ साल पुराने बरगद के एक पेड़ को दोबारा लगा दिया । यह पेड़ भारी बारिश के कारण इस महीने उखड़ गया था।
तटीय राज्य में भारी बारिश के कारण पांच अगस्त को बरगद का पेड़ उखड़ गया था। जिसके बाद लोगों ने इसे फिर से लगाने के लिए चंदा इका करने के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किया। गोवा ग्रीन ब्रिगेड के समन्वयक एवरटिनो मिरांडा ने कहा कि पेड़ को वापस खड़ा करने के लिए धन इका करने के वास्ते अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि इस अभियान से लगभग दो लाख रुपये एकत्र हुए और हैदराबाद से विशेषज्ञों को इसे दोबारा लगाने के लिए बुलाया गया। उन्होंने बताया कि वट फाउंडेशन के उदय कृष्ण ने पेड़ लगाने में मदद की और जेसीबी मशीन से चार फुट गहरी जगह बना कर इसे दोबारा लगाया गया। (प्रतिकात्मक फोटो)
Leave A Comment