राज्य सीईटी परीक्षा के माध्यम से नौकरियों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर सकेंगे
नई दिल्ली। राज्य और केंद्रशासित प्रदेश राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी-एन आर ए द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-सी ई टी के माध्यम से नौकरियों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सी ई टी में प्राप्त अंकों को राज्यों, केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ साझा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे उम्मीदवारों का चयन करने में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की भर्ती एजेंसियों तथा नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं दोनों के पैसे और समय की बचत होगी।
जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सी ई टी में प्राप्त अंकों को नियोक्ता एजेंसियों और संगठनों के साथ साझा करने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर की व्यवस्था हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग सहित वह खुद भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि राज्यों के मुख्यमंत्री इस व्यवस्था को लागू करने के प्रति काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
----
Leave A Comment