सीबीआई ने 938 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के मामले में एक कंपनी के प्रबंध निदेशक और प्रोमोटर के खिलाफ मामला दर्ज किया
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी बी आई) ने मध्य प्रदेश के मुरैना से बैंक घोटाले के आरोपी एक निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक, प्रोमोटर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 938 करोड़ रुपये का यह घोटाला भारतीय स्टेट बैंक की ओर से दायर शिकायत से संबंधित है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने ऋण प्राप्त करने के लिए अपनी आर्थिक स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया था। साथ ही ऋण से मिली धनराशि को धोखाधड़ी से गायब किया गया। आरोपियों के मुरैना और दिल्ली स्थित परिसरों की शनिवार को तलाशी ली गई।
----
Leave A Comment