मालगाड़ी की चपेट में आकर 14 गायें कटी
बरेली। जिले के बरेली -चंदौसी रेलवे लाइन पर बिशारतगंज रेलवे स्टेशन के समीप मिर्जापुर गांव में शनिवार सुबह करीब मालगाड़ी की चपेट में आने करीब 14 गायों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गईं। आंवला के अपर जिलाधिकारी के के सिंह ने बताया कि वह घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए और अपनी टीम के साथ घायल गायों को इलाज हेतु आरवीआरआई अस्पताल भिजवाया। मृतक सभी गायों को जेसीबी की मदद से दफन कर दिया गया।
Leave A Comment