रेलवे ने छह राज्यों में 6 लाख 40 हजार से अधिक कार्य दिवस सृजित किए
नई दिल्ली। रेलवे ने छह राज्यों में गरीब कल्याण रोजग़ार अभियान के तहत छह लाख 40 हजार से अधिक कार्य दिवस सृजित किए हैं। ये राज्य हैं- बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश। रेलमंत्री पीयूष गोयल इन परियोजनाओं में हुई प्रगति तथा योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को दिए जा रहे काम के अवसरों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं।
इन राज्यों में 165 रेलवे ढांचागत परियोजनाओं का निष्पादन किया जा रहा है। रेल मंत्रालय का कहना है कि 12 हजार 276 श्रमिक इस अभियान से जुड़े हुए हैं और इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए ठेकेदारों को 1,410 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान जारी किया जा रहा है। रेलवे ने कई कार्यों की पहचान की है जिन्हें इस योजना के तहत निष्पादित किया जा रहा है। इन कार्यों में रेलवे क्रॉसिंग तक सड़कों के निर्माण और रख-रखाव, रेलवे स्टेशनों तक सम्पर्क सड़क का निर्माण और रख-रखाव तथा रेलवे की भूमि की सीमा पर वृक्षारोपण जैसे कार्य शामिल हैं।
कोविड-19 से प्रभावित बड़ी संख्या में वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल जून में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के नाम से रोजगार सहित ग्रामीण लोक निर्माण अभियान की शुरूआत की थी।
Leave A Comment