ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर क्षेत्र में रविवार को ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतनपुर थाना क्षेत्र के गीतानगर बाज़ार में बालू से भरे एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में एक मोटरसाइकिल सवार तीन लोग उसकी चपेट में आ गये। इस हादसे में दोपहिया वाहन सवार राजेन्द्र पटेल (42) और राजबहादुर (75) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल राकेश गौतम का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।
Leave A Comment