आदित्य ठाकरे ने नरेंद्र मोदी से परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की
मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालय स्तरीय और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग करते हुए उन्हें सोमवार को पत्र लिखा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अपनी पार्टी के लेटरहेड पर लिखे गये इस पत्र को खुद ट्वीट भी किया। शिवसेना महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की अगुवा है। केंद्र जेईई और सीईटी परीक्षाएं में हर साल लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं। शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना परीक्षाएं स्थगित करने की मांग करते हुए पहले ही उच्चतम न्यायालय पहुंच चुकी है। युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे हैं। आदित्य ठाकरे ने पत्र में लिखा है, कि ऐसी स्थिति में परीक्षाएं आयोजित करना व्यावहारिक नहीं है। ज्यादातर राज्य कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रहे हैं और वहां रेड जोन हैं (जहां संक्रमण सामने आये हैं।)राज्य के पर्यावरण मंत्री ने पूरे अकादमिक वर्ष को स्थगित करने भी मांग की है।
Leave A Comment