बिहार में सरकारी और निजी बसों का परिचालन आज से शुरू
पटना। बिहार में आज से सरकारी और निजी बसें चलना शुरू हो गई हैं। राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के बीच बसों की आवाजाही की अनुमति दे दी गई है। हालांकि यात्रियों, चालकों और कंडक्टरों के लिए मास्क का पहनना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा बसों में जितनी सीटें होगीं, उतने ही यात्रियों को बैठने की अनुमति होगी। बसों को कंटेनमेंट जोन में आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। बस मालिकों को यात्रियों के लिए सैनेटाइजर उपलब्ध कराना जरूरी होगा। परिवहन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्रियों के बीच उचित दूरी बनी रहे।
Leave A Comment