गाज गिरने से 6 लोगों की मौत
भुवनेश्वर। ओडिशा में आज अलग-अलग स्थानों पर गाज गिरने से 12 वर्षीय बालिका सहित छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कि क्योंझर जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई वहीं ऐसी ही घटनाओं में बालासोर जिले में भी दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने कहा कि क्योंझर जिले में रामचंद्रपुर थाने के तहत पांडुआ गांव में एक नाबालिग बालिका की उस समय बिजली गिरने से मौत हो गयी जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। मृतकों में चार किसान हैं जो अपने खेतों में काम कर रहे थे।
----
Leave A Comment