सेल्फी लेते दो युवक गिरे खाई में, मौत
बड़वानी (मप्र)। जिले में मोबाइल फोन से सेल्फी लेते समय लगभग एक हजार फीट गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी।
पाटी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष सांवले ने मंगलवार को बताया कि धार जिले के डही कस्बे के रहने वाले 25 वर्षीय और 22 वर्षीय दो युवक सोमवार को बड़वानी जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर एक पिकनिक स्थल रामगढ़ किले पर घूमने आये थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारिश के कारण अधिक कोहरा था और वे सेल्फी लेते समय संभवत: गहरी खाई नहीं देख सके और इस पिकनिक स्थल पर लगभग एक हजार फीट गहरी खाई में गिर गये। घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने वाले किरसन चौहान ने बताया कि वह इन लोगों को तलाश करने और उनकी मदद करने के लिये खाई में उतरा था , लेकिन उसे केवल एक युवक का शव वहां मिला। चूंकि रात को अंधेरा अधिक हो गया था तो वह खाई से बाहर आ गया और पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दी। सांवले ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात को युवक के शव को खाई से बाहर निकालने के प्रयास किए, लेकिन अंधेरे और खराब मौसम के कारण प्रयास विफल रहे। बाद में पुलिस ने मंगलवार को दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतकों के परिजनों को सौंप दिया। (प्रतिकात्मक फोटो)
Leave A Comment