कांग्रेस ने नदी संरक्षण के लिए शुरू की एक सप्ताह की पदयात्रा
भोपाल/ भिण्ड। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल इलाके में नदी संरक्षण के लिए शनिवार को भिंड से ग्वालियर तक एक सप्ताह की पदयात्रा शुरू की है । पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह कांग्रेस की इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र लहार में गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा की परिक्रमा करने के बाद पदयात्रा शुरू की।
मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी इस मौके पर लहार पहुंचे। इस अवसर पर अजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा को करारी शिकस्त देगी। उन्होंने कहा, हम उपुचनाव जीतकर सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि ग्वालियर-चंबल इलाके की नदियों में अवैध रेत खनन जारी है और इस अवैध खनन के कारण जल स्रोत मर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सिंह अवैध रेत खनन के खिलाफ लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए चंबल और उसकी सहायक नदियों के किनारे पदयात्रा कर रहे हैं। इस अवैध रेत खनन से इन नदियों के लिए खतरा पैदा हो गया है। गुप्ता ने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि कैसे भाजपा ने प्रदेश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी सरकार को मार्च में गिराया था। सरकार गिराने में भूमिका निभाने वाले विधायकों में से 16 ग्वालियर-चंबल इलाके से थे। उन्होंने बताया कि पार्टी महासचिव मोहन प्रकाश सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता 11 सितंबर को दतिया जिले के सेवढ़ा में पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों के लिए उपचुनाव होना है। इनमें से 16 सीट ग्वालियर-चंबल संभाग में हैं। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस इन उपचुनावों के मद्देनजऱ अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। हालांकि निर्वाचन आयोग ने अभी तक उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है।
Leave A Comment