सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में रविवार को भारवाहन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि बिनावर थाना क्षेत्र के खुनक गांव निवासी असगर अली की पत्नी मुबरीन (45), उसकी बेटी सना अंसारी (19) गुनगुन (13) और नाती जुबैर (18) एक मोटरसाइकिल से वजीरगंज के बनकोटा गांव में स्थित एक दरगाह पर जियारत के लिये जा रहे थे। मोटरसाइकिल जुबैर चला रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में सिविल लाइंस इलाके में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार सभी चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया है जबकि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
Leave A Comment