सोमवार से शुरू होंगी कक्षा 9 वीं से 12वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं!
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सोमवार से कक्षा 9 वीं से 12वीं तक ऑनलाइन शिक्षा सत्र शुरू करने का फैसला किया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी।
शिक्षा मण्डल द्वारा तीन सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक दूरदर्शन पर ऑडियो-वीडियो पाठ प्रसारित किये जाएंगे। इसके लिए छात्रों एवं शिक्षकों को मोबाइल ऐप 'माशिम पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। मण्डल के अध्यक्ष जुलानिया ने बताया, हम सोमवार से कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर रहे हैं। आदेश में कहा गया है कि शिक्षा मण्डल द्वारा विकसित मोबाइल ऐप माशिम पर प्रत्येक हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल का पंजीकरण अनिवार्य होगा। कक्षा 9 वीं से 12 वीं के प्रत्येक विद्यार्थी एवं स्वाध्यायी विद्यार्थी का भी पंजीकरण अनिवार्य होगा।
----
Leave A Comment