सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत योजना के लिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा रकम जारी की
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कोविड-19 के दौरान आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत दस हजार करोड़ से अधिक की धनराशि जारी की है। मंत्रालय ने कहा कि दो हजार चार सौ 75 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी करने पर काम चल रहा है और इसे शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा कि देश में सुगमता पूर्वक व्यापार सुनिश्चित करने और गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बनाने के लिए हितधारकों में विश्वास पैदा करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। उपलब्धता के आधार पर ठेकेदारो का भुगतान प्रत्येक माह किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि देश के राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को समय से पूरा करना अधिक लाभकारी है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कोविड-19 के दौरान कई तरह के राहत पैकेज ठेकेदारो और रियायत पाने वालो तक पहुंचाए जा रहे हैं।
---
Leave A Comment