नदी के तेज बहाव में 4 युवक बहे, एक का शव मिला
सिंगरौली। मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर गढ़वा थाना क्षेत्र में सोन नदी में नहाने गए चार युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय गोताखोरों ने एक लड़के का शव नदी से निकाल लिया जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है।
गढ़वा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया की ग्राम कुड़ारी लमसरई स्थित सोन नदी में चार युवक अमित कुमार (15), आनंद कुमार बैस (13), रोहित कुमार बैस (13) तीनों निवासी लमसरई और राहुल बैस (15) निवासी ग्राम रामडीहा शनिवार को नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि सोन नदी की गहराई में जाने के साथ तेज बहाव होने की वजह से चारों युवक अपने आप को बचा नहीं पाए और नदी में बह गए। तिवारी ने बताया कि नदी में बहे चारों युवकों में से एक आनंद कुमार का शव बरामद कर लिया गया है जबकि स्थानीय गोताखोरों की सहायता से तीन अन्य की तलाश की जा रही है। (प्रतिकात्मक फोटो)
Leave A Comment