हरियाणा में आर्बिटल रेल कॉरिडार परियोजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी
नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने सोहना-मानेसर-खरखौदा के रास्ते पलवल से सोनीपत तक हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडार परियोजना को मंजूरी दे दी है। ये रेललाईन पलवल से शुरू होकर दिल्ली-अम्बाला खंड पर हरसाना कलां स्टेशन पर समाप्त होगी। यह दिल्ली-रेवाडी लाइन पर पाटली स्टेशन, गढ़ी-हरसारू-फारूखनगर पर सुलतानपुर स्टेशन और दिल्ली-रोहतक रेललाईन पर असौधा स्टेशन से भी जुड़ेगी।
इस परियोजना को हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम पूरा करेगा जो रेल मंत्रालय और हरियाणा सरकार का संयुक्त उपक्रम है। इसमें निजी निवेश भी होगा। परियोजना का काम पांच साल में पूरा किया जाएगा और इस पर करीब पांच हजार 617 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इस रेललाईन से हरियाणा के पलवल, नूंह, गुरूग्राम, झज्जर और सोनीपत जिले लाभान्वित होंगे। इस रेललाईन पर प्रतिदिन लगभग 20 हजार लोग यात्रा कर सकेंगे और हर वर्ष पांच करोड टन माल ढुलाई हो सकेगी।
---
Leave A Comment