ब्रेकिंग न्यूज़

20 जिलों में नए जिलाधिकारी नियुक्त

भुवनेश्वर.ओडिशा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के 30 जिलों में से 20 में नए जिलाधिकारी नियुक्त किए हैं। जिन नौकरशाहों को नयी जिम्मेदारी दी गई है, वे सभी बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यकाल में नियुक्त किए गए थे। भाजपा जून में राज्य में सत्ता में आई। प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग की ओर से बुधवार रात जारी अधिसूचना के अनुसार, गजपति के जिलाधिकारी स्मृति रंजन प्रधान को केंद्रपाड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया है। वर्ष 2015 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी पारुल पटवारी को रायगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि अमृत ऋतुराज कंधमाल जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे। सिद्धेश्वर बलिराम बोंदर को संबलपुर का, दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे को कटक का, हेमा कांता साय को मयूरभंज का, पी अन्वेषा रेड्डी को जाजपुर का, आशीष ईश्वर पाटिल को मल्कानगिरी का और सोमेश कुमार उपाध्याय को ढेंकनाल का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। दिलीप राउतराय को भद्रक का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि बिजय कुमार दाश गजपति के जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अन्य नए जिलाधिकारियों में शुभंकर महापात्र (नबरंगपुर), सूर्यवंशी मयूर विकास (बालासोर), जे सोनल (जगतसिंहपुर), पवार सचिन प्रकाश (कालाहांडी), अक्षय सुनील अग्रवाल (नयागढ़), मनोज सत्यवान महाजन (सुंदरगढ़), कबींद्र कुमार साहू (देवगढ़) मधुसूदन दास (नुआपाड़ा) और सुब्रत कुमार पांडा (बौध) शामिल हैं। वर्ष 2014 बैच की आईएएस अधिकारी स्वधा देव सिंह को पंचायती राज एवं पेयजल विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी बिजय केतन उपाध्याय को ओडिया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। वह ओडिशा परिबार के निदेशक का पद भी संभालेंगे। आशीष ठाकरे को ओडिशा राजस्व बोर्ड का सचिव बनाया गया है, जबकि कमल लोचन मिश्रा ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) के नए कार्यकारी निदेशक होंगे। निखिल पवन कल्याण को मृदा संरक्षण एवं ‘वाटरशेड डेवलपमेंट' निदेशक नियुक्त किया गया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english